Railway Ticket Booking After Chart Prepared: भारतीय रेलवे ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. बुधवार को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने इस नई सुविधा को लॉन्च करते हुए बताया कि इस नई सुविधा के तहत यात्री अब ट्रेन चार्ट तैयार होने के बाद भी ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. यहां जानें रेलवे और आईआरसीटीसी की इस नई सुविधा को.
नई दिल्ली. Railway Ticket Booking After Chart Prepared: भारत में रेलवे सफर के लिए सबसे उपयोगी साधनों में से एक माना जाता है. हर दिन भारत में लाखों लोग रेलवे से सफर करते है. रेलवे के कई रूट ऐसे है जहां सालों भर यात्रियों की भारी भीड़ लगी ही रहती है. रेलवे के मौजूदा नियम के अनुसार संबंधित जगह से ट्रेन के खुलने के कुछ घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाता है. चार्ट तैयार किए जाने के बाद यात्रियों को अपने सीट की जानकारी एसएमएस के जरिए दे दी जाती है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने अपनी सर्विस में एक और सुधार लाया है. अब चार्ट तैयार होने के बाद यात्री ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. चार्ट तैयार किए जाने के बाद कैंसिल की गई टिकटों की जानकारी भी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर देख सेकेंगे. साथ ही जरूरत होने पर टिकट भी बुक करा सकेंगे.
भारतीय रेलवे की इन नई सर्विस के तहत चार्ट तैयार किए जाने के बाद यात्री रेलवे कोच के आधार पर यह देख सकेंगे कि किस कोच में कितनी सीटें खाली है. बताते चले कि यह सिस्टम अभी हवाई यात्रा में लागू है. हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को यह पता चल जाता है कि उक्त विमान में कौन-कौन सी सीट खाली है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस सुविधा को बुधवार को लॉन्च किया है. हालांकि अभी यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में ही दी गई है. रेल मंत्री ने यह बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक नया ऑप्शन चार्टस/वैकंसी के रूप में शुरू की गई है. इस सुविधा के तहत अगर कोई यात्री ट्रेन चलने से चार घंटे पहले चार्ट तैयार किए जाने के बाद अपना टिकट कैंसल करते है तो उसकी जानकारी अन्य यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए मिल जाएगी. इस स्थिति में दूसरा कोई राहगीर चाहे तो उक्त टिकट को बुक कर सकता है.
पारदर्शिता की ओर एक और कदम बढाते हुए यात्रा से पहले तैयार होने वाला रिजर्वेशन चार्ट अब यात्रियों के लिये https://t.co/GSouHvPBNw पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। यात्री इस चार्ट से श्रेणी, कोच, तथा उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी ले कर ऑनबोर्ड टिकट बुक करा सकते हैं। pic.twitter.com/BPmgQO7Eeh
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 27, 2019
इसके साथ-साथ रेलवे ने लंबी दूरी तक सफर करने वाले ट्रेनों में बीच रास्ते में सीट चेंज करने का ऑप्शन दिया गया है. यदि कोई गाड़ी दिल्ली से पटना जा रही हो और उसमें कानपुर में जाकर पांच सीटें खाली हो रही तो अन्य यात्री उस सीट पर बैठ कर पटना अथवा अपने गंतव्य तक का सफर कर सकेंगे. उक्त खाली होने वाले सीट की जानकारी आईआरसीटीसी के जरिए मिलेगी. इस सुविधा से रेलवे के साथ-साथ सफर करने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.
Flight Refund: फ्लाइट कैंसल या लेट होने पर यात्रियों को इतना मुआवजा देंगी एयरलाइन्स कंपनियां