Railway RRB NTPC Exam 2019 Admit card: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल सितंबर में नहीं होगा जारी

Railway RRB NTPC Exam 2019 Admit card, RRB NTPC ka Admit Card kab hoga Jari: रेलवे भर्ती बोर्ड इस महीने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा. इस साल उम्मीदवार ज्यादा होने के चलते और दूसरे एग्जाम की व्यस्तता के चलते आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के आयोजन में देरी हो रही है. आरआरबी एनटीपीसी 2019 का एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी होने में एक या दो महीने का वक्त लग सकता है.

Advertisement
Railway RRB NTPC Exam 2019 Admit card: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल सितंबर में नहीं होगा जारी

Aanchal Pandey

  • September 24, 2019 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Railway RRB NTPC Exam 2019 Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड और परीक्षा का टाइमटेबल इस महीने नहीं जारी करेगा. बताया जा रहा है कि इस साल आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए देशभर से करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसके चलते आरआरबी को परीक्षा आयोजन की व्यवस्थान करने में समय लग रहा है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अगले महीने यानी अक्टूबर 2019 में आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 के परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड हर साल भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए एनटीपीसी परीक्षा आयोजित करता है. पिछले साल करीब 1.26 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने देशभर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. पिछले साल आरआरबी ने नॉन टेक्नीकल पोस्ट पर करीब 35 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी. इसके मुकाबले इस साल यानी 2019 में आरआरबी की ओर से 62 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=csufFGDDTpw

जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 के लिए आवेदन किया है उन्हें फिलहाल परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी एग्जाम की तारीख की घोषणा करेगा. इसके बाद आरआरबी की तमाम रीजनल वेबसाइट पर एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्ती करने में व्यस्त है. इस कारण भी आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 के आयोजन में थोड़ी देरी हो रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल जारी होने में 2 महीने का समय भी लग सकता है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है.

RRB NTPC Exam 2019: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड और एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट यहां देखें www.rrbcdg.gov.in

RRB JE CBT 2 Answer Key 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 आंसर की इस सप्ताह हो सकती है जारी, चेक www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement