Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB Direct Recruitment Exam 2019: भारतीय रेलवे की डायरेक्ट भर्ती में 47.18 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल, यहां जानें आरआरबी ग्रुप डी और एनटीपीसी एग्जाम डेट

RRB Direct Recruitment Exam 2019: भारतीय रेलवे की डायरेक्ट भर्ती में 47.18 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल, यहां जानें आरआरबी ग्रुप डी और एनटीपीसी एग्जाम डेट

RRB Direct Recruitment Exam 2019: राज्य रेल मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने संसद में बताया कि रेलवे सीधी भर्ती परीक्षा में 47.18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि 2019 में 55,209 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2018 में 46,62,406 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

Advertisement
  • November 28, 2019 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सरकार ने लोकसभा में बताया कि 13 भाषाओं में रेलवे सीधी भर्ती परीक्षा में 47.18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. राज्य रेलवे मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने बताया कि 2019 में 55,209 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2018 में 46,62,406 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

राज्य रेलवे मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने प्रशन काल के दौरान बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के लिए हिंदी, अंग्रेजी समेत 15 भाषाओं में विकल्प के तौर पर निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा कि जनरल डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन में लोकल और स्थानीय लैंग्वेज को लेकर प्रश्न पत्र में कोई रोक-टोक नहीं है.

कुछ दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बताया था कि रेलवे ने साल 2018 और 2019 में ग्रुप सी के विभिन्न पदों (लेवल-1 समेत) 2.94 निकाली हैं. उन्होंने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा- 2018 में ग्रुप सी (लेवल-1 समेत) में 1.41 लाख वैकेंसी निकाली गई थीं. इसमें संबंधित रेलवे जोनों को 73500 नियुक्त लोगों को पैनल भेजा जा चुका है.

उन्होंने आगे कहा- 2019 में 1.43 और भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. 14 नवंबर 2019 कत भर्तियों का काम पूरा हो गया है. बाकी बची भर्तियां की प्रक्रिया भी चल रही है.

Also Read, ये भी पढ़ें- SAIL Recruitment 2019: सेल में गेट के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई www.sail.co.in

आरआरसी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तारीख

रेलवे ने ग्रप डी के विभिन्न पदों पर 1 लाख भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख का एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि आरआरसी ग्रुप डी की परीक्षा तारीख की दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक घोषणा कर देगी.

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तारीख

इसके बाद आरआरबी ने एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर 35,308 पदों के लिए आवेदन आमंत्रिक किए गए थे. जिसके लिए लगभग 1 करोड़ 26 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं. अभी तक आरआरबी ने परीक्षा की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि आरआरबी जनवरी के पहले सप्ताह तक परीक्षा आयोजित कराएगा.

Delhi University SOL Exam Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल स्टूडेंट्स देंगे पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ

RRB NTPC 2019 CBT Exam Latest Updates: आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी एग्जाम डेट को लेकर आखिर मौन क्यों हैं रेल मंत्री पीयूष गोयल

Indian Navy Recruitment 2020: भारतीय नौसेना में नाविक एमआर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल 28 नवंबर, अप्लाई www.joinindiannavy.gov.in

Tags

Advertisement