Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Railway Recruitment Result 2020: जनवरी 2020 में जारी होंगे इन रेलवे भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट, जानें सारी जानकारी

Railway Recruitment Result 2020: जनवरी 2020 में जारी होंगे इन रेलवे भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट, जानें सारी जानकारी

Railway Recruitment Result 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जनवरी 2020 महीने में वर्ष 2018-19 में आयोजित हुई विभिन्न भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगी. संसद को बताते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी देना वाला सरकार का उपक्रम है. वर्ष 2020 में 3 लाख पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे की तरफ से कई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
Railway Recruitment Result 2020
  • December 17, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Railway Recruitment Result 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जनवरी 2020 महीने में वर्ष 2018-19 में आयोजित हुई विभिन्न भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगी. यह जानकारी खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने संसद में लिखित जवाब में दी है. संसद को बताते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी देना वाला सरकार का उपक्रम है. वर्ष 2020 में 3 लाख पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बताया था कि आने वाले वर्ष में 2621 गजटेड पदों और 303606 नॉन गजटेड पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे की तरफ से कई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें.

बता दें कि ग्रुप सी के 36871 पदों पर पर उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. वर्ष 2020 में इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी हो जाने की संभावना है. इसके साथ ही रेलमंत्री ने संसद में बताया था वर्ष 2019 में लेवल 1 के 103769 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1.15 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं वर्ष 2018-19 में 283674 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम का आय़ोजन वर्ष 2018-19 में किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रुप सी क 77909 ग्रुप सी और लेवल 1 के 63202 के पदों पर उम्मीदवार की भर्ती का नोटिफिकेशन वर्ष 2018 में जारी किया गया था. इन सभी भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जनवरी 2020 में जारी किया जाएगा.

बता दें कि मौजूदा वक्त में भारतीय रेलवे में कुल 15.34 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिनमें 17938 गजटेड कर्मचारी और 1506189 कर्मचारी शामिल है. रेलमंत्री ने राज्यसभा को जानकारी दी है कि 2.94 लाख पदों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सात अधिसूचनाएं जारी की गई है. जिन पर आवेदन व भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है. वहीं चार अधिसूचनाएं ऐसी हैं जिनके लिए भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इसके तहत 90890 चयनित अभ्यर्थियों ने या तो कार्यभार ग्रहण कर लिया या जल्द ही करेंगे.

इसके साथ ही रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी दी थी कि वर्ष 2020 व 2021 में रेलवे में कुल कितने पद खाली होंगे. ये रिक्तियां कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के कारण होंगी. वर्ष 2019-20 में करीब 47 हजार रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जबकि 2020-21 करीब 41 हजार कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे यानी 2021 तक रेलवे में फिर से करीब एक लाख पद खाली हो जाएंगे.

BSTC Bihar Medical Officer Counselling Dates 2019: बीएसटीसी बिहार मेडिकल ऑफिसर काउंसलिंग डेट 2019 जारी, btsc.bih.nic.in

KPSC VEO Answer Key 2019: केपीएससी वीईओ आंसर की 2019 जारी, keralapsc.gov.in

Tags

Advertisement