Railway News: राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चलेंगी लेट, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

मुरादाबाद: आलमनगर और शाहजहांपुर के बीच टोडलपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग होने के कारण 3 से 5 अप्रैल तक सात ट्रेनें देरी से चलेंगी। इसके बारे में रेलवे ने पूरा प्लान जारी किया है।

बता दें रेलवे विभाग के आलमनगर-शाहजहांपुर सेक्शन के टोडरपुर रेलवे स्टेशन पर तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग होगी। जिसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें प्रभावित होंगी। ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर तीन दिन की देरी से चलेंगी.

हजारों यात्रियों को होगी दिक्कत

बता दें इससे हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. डीसीएम प्रमुख आदित्य गुप्ता ने बताया कि (22454) मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 3 से 5 अप्रैल तक मेरठ से दो घंटे देरी से चलेगी। (15098) जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 2 अप्रैल को जम्मूतवी से 65 मिनट देरी से रवाना होगी।

ये है समय सारिणी

(15652) जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस 3 अप्रैल को जम्मूतवी से 65 मिनट की देरी से रवाना होगी। (12332) जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 4 अप्रैल को जम्मूतवी से 65 मिनट देरी से रवाना होगी। (13152) जम्मू तवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक एक घंटे के ब्रेक के साथ चलेगी।

(15910) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 2 से 4 अप्रैल तक एक घंटे के ब्रेक के साथ चलेगी। (15623) भगत की कोटि-कामाख्या एक्सप्रेस 2 अप्रैल को यात्रा में 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी।

यह भी पढ़ें –

Good Friday 2024: गुड फ्राइडे पर साझा करें इस तरह के प्यार और धर्म की राह दिखाते यीशु विचार

Tags

inkhabarjammutavi-guwahati lohit expressLatest Moradabad News in HindiMoradabad Hindi SamacharMoradabad News in HindiMoradabad Railway DivisionMoradabad Railway StationRailway Newsrailway updaterajyarani express
विज्ञापन