नई दिल्ली: शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने 288 लोगों की जान ले ली है. हजारों लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक ओर जहां पूरा देश इस हादसे से स्तब्ध है दूसरी ओर हादसे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को घेरने […]
नई दिल्ली: शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने 288 लोगों की जान ले ली है. हजारों लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक ओर जहां पूरा देश इस हादसे से स्तब्ध है दूसरी ओर हादसे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को घेरने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर रेल मंत्रालय का इस्तीफा मांगा है.
बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं
क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?
विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
रेलवे में…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2023
बालासोल हादसे को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को अब तक 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. क्या शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की नैतिकता के आधार पर जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? कांग्रेस नेत्री ने आगे सवाल करते हुए लिखा है क्या लाल बहादुर शास्त्री की तरह नैतिक रास्ते का पालन करते हुए रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी?वह आगे लिखती हैं कि लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?