Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस दुर्घटना में दो लोको पायलट और एक गार्ड की भी मौत हो गई है। ट्रेन के 5 डिब्बे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए हैं। इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जलिंग के लिए रवाना हो गए हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सुबह से #Train Accident और #Resign ट्रेंड कर रहा है।
कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है। केरल कांग्रेस ने घटना को लेकर रेल मंत्री को घेरा है। घटना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि देश जानता है कि रील मिनिस्टर न इस्तीफा देंगे या घटना की जबावदेही को लेकर कुछ कहेंगे। NDA में शामिल नीतीश कुमार के समय एक रेल दुर्घटना हुआ था, जिसमें उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि सियालदह जाने के क्रम में Kanchanjunga Express सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल होने के कारण रुकी हुई थी। तभी पीछे से मालगाड़ी आ गई और ट्रेन को टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखा, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 9 बजे के करीब हुई। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। मालगाड़ी से टक्कर में एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाल रहा है।
दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में अब तक 15 की मौत, लोको पायलट ने कर दी थी ये गलती
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…