Advertisement

क्या बंद होने जा रहे हैं रेलवे टिकट काउंटर? जानिए सच

नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर भी आप ही के लिए है. आप भी इस बात से वाकिफ़ होंगे कि ट्रेन की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक की जाती है. ऐसे में हाल ही में रेलवे द्वारा रिजर्वेशन काउंटर बंद करने की खबर […]

Advertisement
क्या बंद होने जा रहे हैं रेलवे टिकट काउंटर? जानिए सच
  • August 20, 2022 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर भी आप ही के लिए है. आप भी इस बात से वाकिफ़ होंगे कि ट्रेन की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक की जाती है. ऐसे में हाल ही में रेलवे द्वारा रिजर्वेशन काउंटर बंद करने की खबर आ रही थी. अब रेलवे ने ट्वीट कर इस खबर पर अपना बयान जारी किया है. आइए आपको बताएं क्या है पूरा मामला.

रेलवे ने किया ट्वीट

इन दिनों सोशल मीडिया का ही दौर है. लेकिन कई बार कुछ भी वायरल होने लगता है. ऐसा ही होता है खबरों के साथ जहां कोई भी फेक न्यूज़ जल्द वायरल होती है. ऐसे में आज हम आपको एक और फेक न्यूज़ का सच बताने जा रहे हैं. ये खबर जुड़ी है रेलवे से जब बीते दिनों रेलवे के टिकट काउंटर बंद होने की खबर सामने आई तो ये तेजी से वायरल होने लगी. अब रेलवे ने एक ट्वीट के जरिये इस खबर को गलत बताया है. रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि फिलहाल इस तरह की किसी भी योजना पर काम नहीं किया जा रहा है और ना ही भविष्य में इस तरह की कोई योजना आने वाली है.

जानिए सच्चाई

बता दें, आज डिजिटल का दौर है. जहां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से टिकट बुक की जाती है. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप के जरिए भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं वे आरक्षित और अनारक्षित ट्रेन टिकट प्राप्त करने के लिए भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग काउंटर पर भी जा सकते हैं. रेलवे आपको दोनों तरह की सुविधा देता है.

पहले भी फैली ऐसी ही खबर

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रेलवे को लेकर कुछ भ्रामक खबर फैलाई गई हो. कुछ दिनों पहले भी भारतीय रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों के ट्रेन टिकट के लिए किराया वसूलेगा जैसी खबर खूब वायरल हुई थी. उस वक्त भी रेलवे ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई थी.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement