Railway Job Scam: पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो आज एक बार फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई ये पूछताछ रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में करेगी। शनिवार को भी हुई थी पूछताछ बता दें कि इससे पहले तेजस्वी के निजी सचिव […]
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो आज एक बार फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई ये पूछताछ रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में करेगी।
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से शनिवार को भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया कि संजय यादव को फिर से पूछताछ के लिए सोमवार को ही बुलाया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे।
बताया जा रहा है कि संजय यादव ने साल 2015 में भी तेजस्वी यादव के महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव के तौर पर सेवा दी थी। सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि संजय को पहले भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
नौकरी के बदले जमीन का यह पूरा कथित घोटाला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान हुआ था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले आवेदकों से जमीन ली गई थी। एजेंसी का कहना है कि लालू और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आवदेकों से रिश्वत के रूप में जमीन के भूखंड प्राप्त किए थे।
गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक एस. राघवन, मध्य रेलवे के पूर्व मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मैनराई और अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव