Advertisement

Budget 2022; 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन, बजट से रेलवे को मिलेगी रफ़्तार

Budget 2022 नई दिल्ली. Budget 2022 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा और सरकार का 10वां आम बजट पेश कर ही है. बजट के भाषण पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले 3 सालों में 400 ने वंदे भारत ट्रेनो की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे छोटे किसानो […]

Advertisement
Budget 2022; 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन, बजट से रेलवे को मिलेगी रफ़्तार
  • February 1, 2022 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Budget 2022

नई दिल्ली. Budget 2022 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा और सरकार का 10वां आम बजट पेश कर ही है. बजट के भाषण पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले 3 सालों में 400 ने वंदे भारत ट्रेनो की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे छोटे किसानो और लघु उद्यमों के लिए एक सरल लॉजिस्टिक तकनीक को विकसित करेगा जिसे सभी को फायदा मिल सके. रेलवे स्थानीय उत्पाद को बढ़ाने के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद की योजना की शुरू करेगा।

युवाओ को 60 लाख नौकरियां

बजट में रेलवे पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे और साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने आज बजट में युवाओ को भी राहत दी हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 60 लाख नौकरियां युवाओं को प्रदान करेगी साथ ही अतरिक्त 30 लाख नौकरी देने की क्षमता भी सरकार के पास है.

GDP ग्रोथ 9.2% रहने एक अनुमा

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 सालों तक बुनियादी ताकत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, जो अबतक बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है. वित्त मंत्री ने बतया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और जल्द ही LIC का आईपीओ भी आएगा।

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में सुधार, दुआओं के बीच जल्द आ सकती है घर

Weather Update उत्तर भारत में 21 से 23 जनवरी तक बारिश, जारी रहेगी ठंड

Advertisement