Rail News: बिना टिकट अब ट्रेनों के AC कोच में सफर करने वालों की आई शामत, रेलवे विभाग करने जा रहा ये कार्य

नई दिल्लीः पिछले महीने से दानापुर रेल सेवा के आरा जंक्शन पर बिना अनुमति के एसी कोच में यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पटना से आरा और बक्सर तक की यात्रा के लिए टिकट चेकिंग से रेलवे ने प्रति माह करीब 1 करोड़ 72 लाख 26 रुपये की वसूली की. […]

Advertisement
Rail News: बिना टिकट अब ट्रेनों के AC कोच में सफर करने वालों की आई शामत, रेलवे विभाग करने जा रहा ये कार्य

Tuba Khan

  • May 12, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्लीः पिछले महीने से दानापुर रेल सेवा के आरा जंक्शन पर बिना अनुमति के एसी कोच में यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पटना से आरा और बक्सर तक की यात्रा के लिए टिकट चेकिंग से रेलवे ने प्रति माह करीब 1 करोड़ 72 लाख 26 रुपये की वसूली की. 24,092 लोगों से 1,380 रुपये जुर्माना वसूला गया.

बता दें, रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देता है और इसमें सक्रिय रूप से रुचि रखता है। इस अवधि के दौरान, रेलवे व्यापार विभाग के अधिकारियों, टिकट चेकिंग टीमों और एफआईयू अधिकारियों की अलग-अलग टीमें तैनात की गईं और प्लेटफार्मों और स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर टिकटों की गहन जांच की गई।

जांच अभियान जारी

एक बार जब ट्रेन पटना से रवाना हो जाती है, तो टिकटों की जांच की जाती है और रेलवे कोर्ट को सौंप दिया जाता है। उसके बाद बक्सर से ट्रेन चलते ही आरा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया जाता है। इधर आरा स्टेशन पर भी बिना अनुमति के वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है। ऐसी ट्रेनों की पहचान होने के बाद स्टेशन पर टिकट जांच कर्मियों और आरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई। सिर्फ आरा में 1129 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया और आठ लाख 62 हजार 15 रूपये वसूल किए गए।

यह भी पढ़ें –

Chardham Yatra 2024: आज श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर के बाहर तीर्थयात्रियों की लगी लाइन

 

 

 

 

Advertisement