Raids: एनआईए की चार राज्यों में छापेमारी, जिहादी आतंकी संगठन नेटवर्क मामले में कई स्थानों पर रेड

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को चार राज्यों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। जानकारी है कि एजेंसी की टीमें कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और झारखंड पहुंचीं। एनआईए की टीमें जिहादी आतंकी संगठन नेटवर्क से जुड़े केसेस में एक साथ रेड करने का कार्य कर रहीं है।

अब तक मिली सूचना के अनुसार, एनआईए ने अकेले कर्नाटक में ही 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले एजेंसी ने 13 दिसंबर को बेंगलुरु के आधे दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आतंकी साजिश मामले में तलाशी ली थी।

संदिग्धों के ठिकानों पर अभी भी तलाशी जारी

उन संदिग्धों के ठिकानों पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है, जिन पर आतंकियों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। यह तलाशी तब शुरू की गई जब नौ दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक के विभिन्न इलाकों से प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने तब महाराष्ट्र में पुणे, मीरा रोड, ठाणे और कर्नाटक में बंगलूरू समेत 44 अन्य जगहों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें – http://Brijesh Tripathi Death: भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन, दिल का दौरा बना कारण

Tags

"Hospital in delhidelhi municipal corporationDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindie-hospitale-hospital systeme-sanjeevanie-sanjeevani opdinkhabarLatest Delhi NCR News in Hindimedicine at homeopd slip
विज्ञापन