नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ‘नए जामताड़ा’ यानी मेवात में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे मेवात के 14 गांवों पर रेड मारी गई है. इस दौरान 100 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं इसके अलावा साइबर ठगी में इस्तेमाल किए गए 2 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को बंद करवा दिया गया है. गुरुग्राम के एसीपी साइबर की देख रेख में ये रेड हुई है जिसमें 4 से 5 हजार पुलिसकर्मी शामिल थे.
दरअसल देश भर में दिल्ली से सटे इस इलाके से लगतार साइबर क्राइम की खबरें सामने आ रही थीं. हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 साइबर क्राइम हॉटस्पॉट बनाए थे इसमें से एक मेवात भी था. मेवात के अलावा इन सभी इलाकों में भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव को शामिल किया गया था.
लगातार साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद भोंडसी पुलिस सेंटर ने इन गांवों पर रेड की रणनीति तैयार की. ये रेड की रणनीति गोपनीय स्तर पर बनाई गई थी. इसके बाद 102 टीमों ने 14 गांवों को घेरकर रेड मारी जिनमें मेवात के पुन्हाना ,पिंगवा, बिछौर, फिरोजपुर थानों के तहत आने वाले गांव शामिल थे. जिन गांवों पर रेड मारी गई थी उनका नाम महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा, मामलिका है. इस गोपनीय रेड में 14 डीएसपी 6 एएसपी द्वारा 102 टीमें बनाई गई थी जिनमें करीब 4000-5000 पुलिसकर्मी शामिल थे.सभी गांवों को घेरकर रेड डाली गई थी.
झारखंड के जामताड़ा को ही अब तक साइबर क्राइम का गढ़ कहा जाता था लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा दी गई जानकारी में देश के 9 राज्यों में तीन दर्जन से अधिक गांव और शहर साइबर क्राइम का गढ़ बताए गए हैं. सरकार के अनुसार, देश के 9 राज्यों- हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट हैं.
Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…