न्यूज क्लिक के पत्रकारों के घर पर छापेमारी, चीनी फंडिंग के आरोप में पूछताछ जारी

नई दिल्ली: चीनी फंडिंग के आरोपों में न्यूज क्लिक के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. खबर यह है कि पुलिस ने संस्थान से जुड़े कई पत्रकारों से पूछताछ की है. अगस्त में ही प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से […]

Advertisement
न्यूज क्लिक के पत्रकारों के घर पर छापेमारी, चीनी फंडिंग के आरोप में पूछताछ जारी

Arpit Shukla

  • October 3, 2023 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीनी फंडिंग के आरोपों में न्यूज क्लिक के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. खबर यह है कि पुलिस ने संस्थान से जुड़े कई पत्रकारों से पूछताछ की है. अगस्त में ही प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में न्यूज क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से जुड़े दिल्ली स्थित फ्लैट को अटैच कर दिया था।

आज यानी 3 अक्टूूबर को न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस ने छापामारी की है. न्यूजक्लिक पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पोर्टल को काम करने के लिए चीन से फंडिंग मिल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी कई ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत यह मामला दर्ज किया है।

लैपटॉप जब्त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस छापामारी के दौरान पुलिस ने कई डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं। इनमें लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत हार्ड डिस्क्स भी शामिल हैं।

चीन कनेक्शन

हाल ही में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि न्यूज क्लिक उस ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ा है, जिसे अमेरिका के अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंडिंग मिलती है। आपको बता दें कि सिंघम कथित तौर पर चीनी मीडिया के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सितंबर 2021 में ईडी ने पुरकायस्थ के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Advertisement