नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। अमेरिका में दिए अपने बयानों को लेकर राहुल गांधी की भारत में जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच बीजेपी के एक नेता ने राहुल को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। दरअसल राहुल ने सिखों को लेकर एक बयान दिया था, जिसे सुनकर भाजपा भड़क गई है।
मंगलवार को अमेरिका के वर्जीनिया में राहुल ने भारत में सिखों की स्थिति पर बयान दिया था। राहुल ने कहा कि भारत में इस बात की लड़ाई है कि सिखों को पगड़ी पहनने दी जाये या नहीं। क्या भारत में एक सिख कड़ा पहन सकता है, गुरुद्वारा जा सकता है या नहीं, इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है। यह सिर्फ सिखों के लिए ही नहीं है बल्कि हर धर्म के लोगों के लिए है।
राहुल के इस बयान को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि ये बातें राहुल सिर्फ भारत में बोलकर दिखाए। दिल्ली में 3 हजार सिखों का क़त्ल कर दिया गया। इनकी पार्टी ने सिखों की पगड़ी उतरवा दी। उनके बाल काट दिए, दाढ़ी काट दी। ये सब तब हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी। आज राहुल गांधी सिखों की बात कर रहे हैं। मैं उन्हें अदालत में घसीटूंगा।
राहुल ने विदेश में भारत को बताया बेकार, भड़के लोगों ने देशभक्ति पर उठा दिए सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…