नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन हिंदुओं के लिए स्थिति अभी भी बदतर है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया और कई मंदिर तहस-नहस कर दिए। बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी खुद सामने आ चुके हैं। […]
नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन हिंदुओं के लिए स्थिति अभी भी बदतर है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया और कई मंदिर तहस-नहस कर दिए। बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी खुद सामने आ चुके हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रमुख मोहम्मद यूनुस को बधाई देते हुए हिंदुओं के सुरक्षा को प्रमुखता से उठाया। इधर हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को ख़ामोशी से देख रही है। राहुल-प्रियंका समेत सभी कांग्रेसी नेता अपना मुंह बंद कर रखे हैं। बीजेपी ने इसके बाद रील और रियल हिंदू का मतलब समझाया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोहम्मद यूनुस को बधाई दी है लेकिन हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। बीजेपी का कहना है कि जब गाजा हवाई हमले में मुस्लिम समुदाय के लोग मारे गए तो दोनों भाई-बहन प्रियंका और राहुल ने खुलकर इसका विरोध किया। वहीं बांग्लादेश के मामले पर दोनों ने ख़ामोशी की चादर ओढ़ ली है।
Real Hindu vs Reel Hindu pic.twitter.com/HOD8lRCuto
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 8, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का पोस्ट शेयर कर रियल और रील हिंदू का अंतर समझाया है। बीजेपी नेता सीआर केशवन ने भी राहुल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि गाजा पर तो उन्होंने लंबे-लंबे पोस्ट किये लेकिन अब हिंदुओं के साथ ये सब हो रहा तो चुप्पी मार ली है। केशवन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के गाजा हवाई हमले पर किये गए पोस्ट को साझा को साझा किया है।
Blatant hypocrisy of the Crooked Congress.
On issues like Gaza, long prompt social media posts were put out by the Congress to draw attention to the issues people faced there.
PM @narendramodi ji urged Mohammed Yunus to ensure the safety of Hindus and all other minorities,… pic.twitter.com/CCraS5NXrl
— C.R.Kesavan (@crkesavan) August 9, 2024
बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं। हसीना के देश से जाते ही बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।
जाग गया बांग्लादेशी हिंदू! जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा