नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. वहीं इस समय भी राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं. खर्राटे मार रहे थे बता दें कि जब केंद्रीय अल्पसंख्यक […]
नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. वहीं इस समय भी राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जब केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर रहे थे, तभी उसी दौरान राहुल खर्राटे मार रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि ये वायरल वीडियो या तस्वीर उसी दौरान की है या नहीं.
Hey @RahulGandhi are you sleeping on such an important debate.
Hey @INCIndia you chose a immature LOP and now people are suffering because he is busy in personal work.
How our senior leader are working for the people of Bharat especially when a bill introduced for minorities… pic.twitter.com/iE0fkQFHhc
— Sumit Joshi (@iSumitjoshi) August 8, 2024
वीडियो में देख सकते है कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन विधेयक पर बोल रहे हैं और उनके बगल में गिरिराज सिंह बैठे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान गिरिराज सिंह बोलते हैं, देखो-देखो सो गया.
अब जो नया सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक्फ बोर्ड होगा इसमें मुस्लिम महिलाओं का रिप्रेजेंटेशन अनिवार्य हो गया है: माननीय केंद्रिय मंत्री श्री @KirenRijiju जी#Parliament pic.twitter.com/1kXJB2W5tO
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) August 8, 2024
तभी वहां बैठे भूपेंद्र यादव और जितेंद्र सहित रिजिजू के बगल में बैठे बीजेपी सांसद हंसने लगे. किरन रिजिजू ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि बीच में न बोलें. अगर आप बीच में बार-बार बोलेंगे, तो आपको नींद आ जाएगी.