नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा में दी गई स्पीच पर इस वक्त पूरे देश में चर्चा हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने सोमवार को संसद में 90 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने हिंदू, अग्निवीर समेत 20 मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल की स्पीच के दौरान कई बार पीएम मोदी, शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने खड़े होकर टोका. इस बीच पीएम मोदी ने राहुल पर तंज भी कसा.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब सदन में स्पीच दे रहे थे, उसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सीट से खड़े होकर कुछ ऐसा बोला जिससे पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल, राहुल के भाषण के बीच विपक्षी सांसद सदन में हावी होने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी अपनी सीट से उठते हैं और स्पीकर ओम बिड़ला की ओर देखते हुए बोलते हैं, अध्यक्ष जी, हमारे देश के लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे नेता प्रतिपक्ष को गंभीरता से लेना चाहिए. प्रधानमंत्री के इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन में जमकर ठहाके लगाए.
बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंसा वाले बयान पर पूरे सदन में भारी हंगामा हुआ. राहुल ने कहा कि हमारा देश अहिंसा का देश है, लेकिन यह किसी से डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत. भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. वहीं, दूसरी ओर आप लोग हैं जो अपने आप को हिंदू तो कहते हैं लेकिन 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते रहते हैं. आप (पीएम मोदी और बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू हो ही नहीं सकते हैं. आप हिंदू नहीं हिंसक हैं.
मोदी साहब क्षमा कर दीजिये…राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़कर पीएम से मांगी माफ़ी
भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में भेजी गई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज…
जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से छह लोगों की…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 'सलाहकार' महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त…
चीन के साथ व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के…
आज, 18 दिसंबर 2024, बुधवार के दिन, भगवान विष्णु की विशेष कृपा कुछ राशियों पर…