हम डर को मिटाना चाहते हैं, मोदी पहले कश्मीर छाती फुलाकर आते थे, लेकिन अब यूं…

नई दिल्ली: आपको तो पता  ही होगा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव का घोषणा हो चुका है. जिसके बाद से राजनीति तेज हो गई. वहीं इसी बीच राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें पता लगा कि चुनाव होने वाला है, हम सबसे पहले यहां पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह मैसेज देना चाहते है कि आप हमारे लिए पहले हैं, स्टेट छीनकर इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

 

लोगों से प्यार है

 

जम्मू के लोग जिस डर से जी रहे हैं, हम उसी डर को मिटाना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत हैं. ये रिश्ता बहुत ही पुराना है. ये दिल का रिश्ता है. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में निडर होकर काम किया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस का गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए.

 

राहुल ने कसा तंज

 

बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले यहां छाती चौरा कर के आते थे, लेकिन वो अब यहां नहीं दिखते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें मोहब्बत ने जिताया है और हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे. राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम गठबंधन तो जरूर करेंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी.

 

पीएम की नकल की

 

वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए कहा कि मोदी पहले छाती चौड़ा कर के आते थे, लेकिन अब यूं आते हैं. हमने मोदी के कॉन्फिडेंस को और उनकी साइकोलॉजी को तोड़ दिखाया है. हालांकि हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. नफरत की काट सिर्फ मोहब्बत से हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें: दिल तो पागल है… प्यार के लिए बदला धर्म, हिंदू से बना मुस्लिम, प्रेमी का होने लगा सुन्नत

 

Tags

inkhabarJammu KashmirladdakhPM modiRahul Gandhirahul ghandhi speechrahul ghandhi video
विज्ञापन