नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हुआ. AAP ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी. इसके साथ AAP ने कहा है कि वह राज्य के सभी 90 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी ने कैथल की कलायत सीट से अनुराग ढांडा को टिकट दिया है, वहीं करनाल की असंध सीट से अमनदीप जुंडला को मैदान में उतारा है.
बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी. वहीं कांग्रेस ने AAP को 4 सीटें ऑफर की थी. 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी. हालांकि बात नहीं बनी और गठबंधन नहीं हो पाया.
जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इस वक्त राज्य में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी से गठबंधन के पक्षधर थे. उन्होंने गठबंधन के फैसले पर एक कमेटी भी बनाई थी. हालांकि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गठबंधन से ज्यादा लाभ नहीं होगा.
हरियाणा चुनाव: कोसली सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…