कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की एक लोकल नाई की दुकान पर शेविंग कराई और उसकी आपबीती सुनी। कांग्रेस नेता ने नाई से बातचीत का वीडियो पोस्ट किया और आज के भारत के हर मेहनती आदमी गरीब और मध्यम वर्ग की कहानी बताई। राहुल गांधी ने इस […]

Advertisement
कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Neha Singh

  • October 26, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की एक लोकल नाई की दुकान पर शेविंग कराई और उसकी आपबीती सुनी। कांग्रेस नेता ने नाई से बातचीत का वीडियो पोस्ट किया और आज के भारत के हर मेहनती आदमी गरीब और मध्यम वर्ग की कहानी बताई। राहुल गांधी ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- कुछ नहीं बचता है। वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अजीत नाम का नाई उनकी दाढ़ी काट रहा है और अपनी कहानी बता रहा है। अजीत राहुल को बताता है कि कैसे वह पूरे दिन काम करता है और दिन के अंत में उसके पास पैसे नहीं बचते।

देखें वीडियो

राहुल ने नाई की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “कुछ नहीं बचता है!”अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं और एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।

पहले भी श्रमिकों से मिले हैं राहुल

कांग्रेस नेता ने पहले भी कुलियों, मोचियों और स्थानीय श्रमिकों के साथ इस तरह की कई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, वह बाल कटवाने और दाढ़ी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नाई की दुकान पर गए थे।

Also Read- चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर, गिरा पारा, महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी का भंग कर दिया पूरा ढांचा

चुनाव से पहले एक हो जाएंगे उद्धव और राज! ठाकरे परिवार को जोड़ने में लगा ये नेता, टेंशन में शाह

Advertisement