राहुल-शरद मिलकर जल्द ही उद्धव को निपटा देंगे! शिंदे गुट के नेता का बड़ा दावा

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरे को लेकर खींचातान जारी है. शिवसेना (यूबीटी) की मांग है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए. वहीं, कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी इसपर अभी राजी नहीं है. इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव […]

Advertisement
राहुल-शरद मिलकर जल्द ही उद्धव को निपटा देंगे! शिंदे गुट के नेता का बड़ा दावा

Vaibhav Mishra

  • September 5, 2024 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरे को लेकर खींचातान जारी है. शिवसेना (यूबीटी) की मांग है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए. वहीं, कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी इसपर अभी राजी नहीं है. इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी-शरद गुट मिलकर उद्धव की पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.

जल्द ही टूटेगा गठबंधन

संजय निरुपम ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी शरद पवार के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे के दल को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में यह गठबंधन टूट जाएगा. कांग्रेस और एनसीपी-शरद गुट की चालबाजी को देखते हुए उद्धव ठाकरे जल्द ही अपना रास्ता अलग कर लेंगे.

सर्वे के जरिए दिया संदेश

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने एक आंतरिक सर्वे करवाया. इस सर्वे में कांग्रेस को 80 से 85 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं, शरद पवार वाली एनसीपी को 50-60 और उद्धव की शिवसेना को 30 से 35 सीटें मिल रही हैं. चर्चा है कि इस सर्वे के जरिए कांग्रेस ने उद्धव गुट को संदेश देने की कोशिश की है कि उनके बिना भी विपक्ष सरकार बना सकता है. कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को बहुमत के बराबर सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं सर्वे में. जिसके बाद अब उद्धव की शिवसेना के नेता कांग्रेस पर भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में काम निकालने के बाद अब कांग्रेस ऐसा खेल कर रही है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: कांग्रेस के चुनाव जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका! अचानक BJP से जा मिला ये दिग्गज नेता

Advertisement