Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल ने हरियाणा में तो सिर्फ ट्रेलर देखा, असली पिक्चर महाराष्ट्र में दिखाएंगे मोदी-शाह!

राहुल ने हरियाणा में तो सिर्फ ट्रेलर देखा, असली पिक्चर महाराष्ट्र में दिखाएंगे मोदी-शाह!

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. 5 अक्टूबर यानी वोटिंग वाले दिन सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को जीता हुआ दिखाया जा रहा था, लेकिन चुनावी नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया. भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने […]

Advertisement
राहुल ने हरियाणा में तो सिर्फ ट्रेलर देखा, असली पिक्चर महाराष्ट्र में दिखाएंगे मोदी-शाह!
  • October 9, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. 5 अक्टूबर यानी वोटिंग वाले दिन सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को जीता हुआ दिखाया जा रहा था, लेकिन चुनावी नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया. भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

अब ऐसे ही महाराष्ट्र जीतेगी बीजेपी

बताया जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस ने सिर्फ ट्रेलर देखा है, बीजेपी महाराष्ट्र में उसे असली पिक्चर दिखाएगी. भाजपा अब हरियाणा वाली रणनीति से महाराष्ट्र का चुनाव भी जीतेगी. मालूम हो कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी आम चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र की 48 में से सिर्फ 9 सीटें ही जीत पाई थी. अब भाजपा कोशिश करेगी कि हरियाणा वाले प्लान से वह महाराष्ट्र का भी चुनाव जीते.

क्या है BJP का हरियाणा वाला प्लान?

बीजेपी ने हरियाणा जीतने के लिए खास रणनीति पर काम किया. उसने राज्य की उन सीटों को चिन्हित किया, जहां पर उसके खिलाफ ज्यादा विरोध है. इसके बाद निर्दलीयों को साधकर उन्होंने बीजेपी को विरोध में पड़ने वाले वोटों को बांट दिया. इसके साथ ही चुनाव को कैसे जाट वर्सेज नॉन जाट किया जाए, इस पर भी बीजेपी के रणनीतिकारों ने बहुत मेहनत की.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में जिन सीटों पर बीजेपी ने उतारे मुस्लिम, उसका ये हुआ हश्र

Advertisement