Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wayanad Landslides: वायनाड में डटे राहुल-प्रियंका, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का कर रहे दौरा

Wayanad Landslides: वायनाड में डटे राहुल-प्रियंका, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का कर रहे दौरा

वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड में डटे हुए हैं. दोनों भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि राहुल और प्रियंका गुरुवार- 1 अगस्त को केरल के वायनाड पहुचें थे. यहां उन्होंने भूस्खलन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. […]

Advertisement
(Rahul Gandhi in Wayanad)
  • August 2, 2024 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड में डटे हुए हैं. दोनों भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि राहुल और प्रियंका गुरुवार- 1 अगस्त को केरल के वायनाड पहुचें थे. यहां उन्होंने भूस्खलन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने कहा कि यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए बहुत भयानक त्रासदी है. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी मेरे लिए पिता को खोने जैसी दुखद है.

राहुल गांधी ने क्या कहा

वायनाड पहुंचे राहुल ने कहा कि हम यहां पर स्थिति को देखने के लिए आए हैं. यह देखना काफी दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार सदस्यों को खो दिया. अपने घरों को खो दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम उन लोगों की मदद की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को उनका हक मिले. राहुल ने भूस्खलन की घटना को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है.

राजनीति का समय नहीं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अभी राजनीति करने का वक्त नहीं है. वायनाड के लोगों को मदद की जरूरत है. अभी यह सुनिश्चित करने का वक्त है कि सभी लोगों को सहायता मिल सके. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि अभी मुझे राजनीति में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. मुझे वायनाड के लोगों की मदद करने में दिलचस्पी है.

यह भी पढ़ें-

कंगना ने राहुल गांधी को बनाया निशाना, फिर कह दी ऐसी बात, जिससे मच सकता है बवाल!

Advertisement