जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस नेता राज्य में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों अलग-अलग इलाकों में लोगों को साधने में लगे हुए हैं. ये दोनों नेता विरोधी पार्टियों […]
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस नेता राज्य में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों अलग-अलग इलाकों में लोगों को साधने में लगे हुए हैं. ये दोनों नेता विरोधी पार्टियों और एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं, जो कई बार गंभीर हो जाते हैं.
बुधवार को राहुल गांधी राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई इलाके में सभा करने गए थे. यहां राहुल गांधी ने अपने भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) को जेब कतरा कहा. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि वह अकेले नहीं आते हैं बल्कि अपने दो साथी अमित शाह और बिजनेसमैन गौतम अडानी को भी साथ लेकर आते हैं. ठीक इसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) आपके ध्यान को इधर-उधर भटकाते हैं. अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की बैठकों में सब भारत माता की जय कहते हैं लेकिन भारत माता कौन हैं और क्या हैं? राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि सोने की चिड़िया में किसकी कितनी भागीदारी है. सोने की चिड़िया धन पैदा करती है, लेकिन आज इस देश में धन कैसे पैदा हो रहा है और वह धन किसके हाथ में जा रहा है? ये सोचने वाली बात है.
यह भी पढ़ें – Rahul On Pm Modi : राहुल गांधी के बयान पर आग बबूला हुई बीजेपी, बोली माफी मांगें