नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी (Pm Modi) को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है. रविशंकर प्रसाद ने राहुल से माफी मांगने के लिए कहा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय टिप्पणी है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. अगर राहुल माफी नहीं मांगते हैं तो देश की जनता राहुल को करारा जबाव देगी. कांग्रेस को लगता है कि अगर वे हमारे नेता के खिलाफ गलत पोस्टर लगाकर अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे तो, देश की जनता उन्हें तुरंत जवाब देगी.
उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप में हार के बहाने पीएम (Pm Modi) पर ये कैसी टिप्पणी है? आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राजस्थान के जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी (Pm Modi) को लेकर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की. भाजपा नेता ने राहुल के बयान को नफरत भरा बताया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शब्दों की सीमा लांघ दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री (Pm Modi) के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया वह उचित नहीं है. इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी. अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो हम इसे बड़ा मुद्दा बना देंगे.’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. जिसमे भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए. भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं, 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 120 गेंदों में 137 रन बनाकर अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया.
यह भी पढ़ें – G-20: PM मोदी की अध्यक्षता में आज G-20 का वर्चुअल सम्मेलन, पुतिन और चीन के पीएम भी लेंगे भाग
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…