नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को बुधवार को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयकर कैडर के 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी नवीन को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक’ के लिए नियुक्त किया गया है।
राहुल नवीन (57) को नवंबर 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था। पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नवीन को ED का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था। अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन के ईडी के कार्यवाहक प्रमुख रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तार किया गया था।
राहुल नवीन ईडी के संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे। संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को समाप्त हो गया। वह भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। राहुल नवीन ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर 15 सितंबर 2023 को विशेष निदेशक का पदभार संभाला था। इससे पहले वे संजय मिश्रा के साथ विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा राहुल नवीन वित्त मंत्री के अवर सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि राहुल नवीन इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर रह चुके हैं। आर्थिक अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में उनकी अहम भूमिका रही है। राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है।
Also Read..
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…