नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय लगातार दो दिन से पूछताछ कर रही है. जिसे लेकर विपक्ष पार्टी कांग्रेस के द्वारा भारी विरोध देखा जा रहा है. राहुल गांधी से ईडी ने अबतक कुल 21 घंटे तक पूछताछ कर ली है. बीते सोमवार को पहली पुछताछ के दौरान ईडी ने 10 घंटे तक राहुल गांधी से पुछताछ की वहीं मंगलवार को यह पुछताछ का सिलसिला 11 घंटों तक चला.
खबरो के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी की ओर से राहुल गांधी से बैंक एकाउंट समेत कई चीजों के बारे में सवाल किए गए. बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय में सुबह 11.10 पहुंचे थे. राहुल से पुछताछ के दौरान तकरीबन एक घंटे के लिए 2.30 बजे ईडी के ऑफिस से निकल गए थे. वापस आने के बाद यह पूछताछ रात करीब 12 बजे तक चलती रही.
राहुल गांधी के ईडी ने पुछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार भारी विरोध, प्रदर्शन करते देखे गए. बता दें कि मंगलवार के दिन भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी की जांच का विरोध करते हुए पैदल मार्च निकाला.
कांग्रेस पार्टी के नेताओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. इसी दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, AICC सचिव प्रणव झा और NSUI प्रमुख नीरज कुंदन दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में हिरासत में रहे.
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के दो राज्यों के सीएम भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘यह कार्रवाई देश को ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत बनाने के लिए की जा रही है, जिसका उद्देश्य देश में गांधी परिवार की विश्वसनियता को खत्म करना है. देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भई केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बहुत डरपोंक हैं ये गोडसे के वंशज, मुझे और मुकुल वासनिक जी को दिल्ली में अपोलो अस्पताल के सामने रोक लिया गया है. हम बदरपुर थाने में बंद हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता ‘बब्बर शेर’ हैं, सच के लिए लड़ रहे हैं. ये लड़ाई लड़ी जाएगी.’
वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. स्टालिन ने अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘मैं कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार द्वारा ईडी का उपयोग कर राजनीतिक प्रतिशोध के अपमानजनक कृत्य की निंदा करता हूं.
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है. ईडी इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब कर चुकी है. ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून के दिन पेश होने के लिए कहा है.
दूसरे दिन 11 घंटे तक चली पूछताछ के बाद राहुल गांधी के ईडी कार्यालय से निकलने के बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई से मिलने राहुल गांधी के आवास पर पहुंची हैं.
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…