नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में अपने दिए हुए बयानों को लेकर कांग्रेस नेता सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो दिन-रात भारत विरोधी बयान देने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात कर रहे हैं।
मंगलवार को राहुल गांधी ने रेबर्न हाउस में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात की। राहुल से मुलाकात करने आये प्रतिनिधिमंडल में इल्हान उमर भी शामिल थीं। सोशल मीडिया पर अब उनके मुलाकात को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। इल्हान उमर अपने भारत-विरोधी बयानों की वजह से कुख्यात है। वो हर मुद्दे पर पाकिस्तान को सपोर्ट करती है और आजाद कश्मीर का नारा भी बुलंद कर चुकी है।
बता दें कि इल्हान उमर 2019 में अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य बनी। वह यूएस कांग्रेस में शामिल होने वाली पहली सोमाली अमेरिकी हैं। साथ ही मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली गैर-अश्वेत महिला बन चुकी हैं। यूएस कांग्रेस में दो मुस्लिम महिला शामिल हैं, जिसमें इल्हान का नाम भी है। वह इजरायल की कट्टर विरोधी हैं। इल्हान यहूदियों के खिलाफ नफरत भरे बयान भी दे चुकी हैं। भारत में वो NRC के खिलाफ भी बयान दे चुकी हैं।
अमेरिका में बैठे-बैठे पाकिस्तान पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, हर तरफ हो रही चर्चा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…