• होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल ने चल दी चाल… सिखों के लिए कह दी ऐसी बात, जिससे फिर से देखने को मिल सकता हिंसा!

राहुल ने चल दी चाल… सिखों के लिए कह दी ऐसी बात, जिससे फिर से देखने को मिल सकता हिंसा!

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. वर्जीनिया के हेरंडन में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.   संबंधित खबरें बीजेपी का साथ मत दो! […]

Rahul made a move... said such a thing about Sikhs, due to which violence can be seen again!
inkhbar News
  • September 11, 2024 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. वर्जीनिया के हेरंडन में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.

 

हालात बदल गए

 

उन्होंने भाजपा पर छोटे व्यवसायों और जनता के बीच “भय और दबाव” फैलाने का आरोप लगाया, जो राहुल गांधी के अनुसार, कुछ ही सेकंड में गायब हो गया. वहीं राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद हालात बदल चुके हैं. कुछ लोगों ने कहा कि अब मुझे डर नहीं लगता, डर दूर हो गया है. बीजेपी और पीएम मोदी ने कई सालों तक जनता में डर फैलाया था, खासकर छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव बनाकर, लेकिन चुनाव के बाद सब खत्म हो गया. इस डर को फैलाने में उन्हें सालों लग गए, लेकिन कुछ ही सेकेंड में ये डर खत्म हो गया.

 

56 इंच का सीना

 

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच का सीना होने और भगवान से सीधा संबंध होने का दावा अब खत्म हो गया है. ये सब अब इतिहास बन गया है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में सिख समुदाय के अधिकारों की भी बात की.

 

यह लड़ाई है

 

उन्होंने कहा कि भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या सिखों को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी… क्या सिखों को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या क्या वे गुरुद्वारों में जा पाएंगे… यह लड़ाई है और यह नहीं है सिर्फ सिखों के लिए, यह सभी धर्मों के लिए है.

 

RSS पर हमला बोला

 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य, भाषाएं, धर्म और समुदाय दूसरों से कमतर हैं. यह विचारधारा देश के लिए खतरनाक है. हर राज्य की अपनी परंपरा और इतिहास होता है और आरएसएस इस बात को नहीं समझता. यही कारण है कि आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई जारी है.

 

ये भी पढ़ें: होठों पर क्या लगाती हैं? वाइवे में छात्रा से पुछा गया सवाल, जिसके बाद मचा बवाल…