श्रीनगर/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में बड़ा झटका लग सकता है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अब कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना चाहती है. उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में बन रही नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार में कांग्रेस को जगह नहीं दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का कर्ता-धर्ता अब्दुल्ला परिवार इस वक्त राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस से काफी नाराज है. इस नाराजगी की वजह कांग्रेस का विधानसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन कॉन्फ्रेंस को तो चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली. वहीं कांग्रेस ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई.
कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में कुल 39 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें उसे सिर्फ 6 सीटों पर जीत मिली. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें 42 सीटों पर उसने जीत हासिल की है. कांग्रेस के ज्यादा सीटें ना जीत पाने की वजह से नेशनल कॉन्फ्रेंस भड़की हुई है. रिजल्ट आने के बाद उमर अब्दुल्ला ने खुद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को खुद में सुधार लाने की सलाह दी थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को लताड़ा, चुनाव को लेकर दिया BJP का साथ, क्या पहले से थी साजिश?
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…