गांधी नहीं खान हैं राहुल… पाकिस्तानी पत्रकार के दावे से भारत में हड़कंप, Video

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अनुराग ठाकुर ने नेता विपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद सदन से लेकर सड़क तक हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने एकजुट होकर अनुराग ठाकुर से जाति वाले बयान पर माफी मांगने को कहा. यह मुद्दा पड़ोसी देश पाकिस्तान में […]

Advertisement
गांधी नहीं खान हैं राहुल… पाकिस्तानी पत्रकार के दावे से भारत में हड़कंप, Video

Vaibhav Mishra

  • August 4, 2024 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अनुराग ठाकुर ने नेता विपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद सदन से लेकर सड़क तक हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने एकजुट होकर अनुराग ठाकुर से जाति वाले बयान पर माफी मांगने को कहा. यह मुद्दा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच गया. दरअसल पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नेशनल टीवी पर बैठकर राहुल की पहचान पर सवाल खड़े कर रहा है.

नेहरू का परिवार गांधी कैसे?

वायरल हो रहे वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि राहुल गांधी आखिर गांधी कैसे बने? यह तो नेहरू का खानदान है। ये तो नेहरू डायनेस्टी है तो इनके साथ गांधी का नाम कैसे लग गया? नेहरू की बेटी इंदिरा ने जिससे शादी की वो फिरोज खान था. फिरोज खान नवाब खान का बेटा है. नेहरू को सरकार चलानी थी तो महात्मा गांधी ने इंग्लैंड में एक हलफनामा साईन करवाया, जिसमें फिरोज खान से गांधी बन जाता है. फिरोज खान के बेटे राजीव की शादी होती है, सोनिया से जो कि ईसाई हैं. आगे चलकर सोनिया और राजीव की बेटी प्रियंका शादी करती हैं रॉबर्ट से जो कि ईसाई हैं. उनके घर में मुस्लिम-ईसाई- पारसी यही है.

राहुल गांधी नहीं खान हैं

इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तानी मीडिया तो अपने यहां गांधी परिवार का पोल खोल रहा है. एक ने लिखा है कि असल में राहुल गांधी नहीं बल्कि राहुल खान हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी जाति जनगणना की सही मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

क्यों चिढ़ती है कंगना राहुल गांधी से, जो बार-बार करती है वार, इस बार किया ऐसा काम, जिससे मच गया बवाल…

Advertisement