अमरोहा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त उत्तर प्रदेश में है. इस बीच आज यात्रा मुरादाबाद के बाद अमरोहा पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी न्याय यात्रा में दिखाई दीं. अमरोहा पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल और प्रियंका का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ में स्थानीय सांसद के विरोध में लिखे नारे वाले बैनर दिखाई दे. इन बैनरों पर ‘राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है’ लिखा था.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मुरादाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना. राहुल ने कहा कि मुझे बताओ हिंदुस्तान के एयरपोर्ट आज किसके नाम पर हैं? हिंदुस्तान के बड़े-बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर किसको दिए जा रहे हैं? हिंदुस्तान के पॉवर प्लांट आज किसके हाथ में हैं? उन्होंने कहा कि ये सरकार आपकी जेब काटने का काम कर रही है.
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 21 फरवरी को यूपी के कानपुर पहुंचने के बाद यात्रा रुक गई थी. इसके बाद 2 दिन का ब्रेक लिया गया था. इसके बाद आज (शनिवार), 24 फरवरी को यह यात्रा फिर से मुरादाबाद से शुरू हुई है. न्याय यात्रा अब आगे संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस से होते हुए आगरा पहुंचेगी. यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे. फिर यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की यात्रा में बवाल, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…