अबू धाबी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अबू धाबी के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए आज राहुल ने देश में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने भारतीय मूल के लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस वक्त देश में असहिष्णुता और गुस्से का दौर चल रहा है. पिछले साढ़े चार सालों में देश ने बीजेपी की सरकार ने देश को तरक्की के बदले यही दिया है.
राहुल के इस दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है. राहुल ने कहा कि देश की सत्ता देश की जनता पर कोई एक विचारधारा नहीं थोप सकती है ये गलत है. IMT दुबई युनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल ने बातें कहीं.
राहुल ने छात्रों से बात करते हुए कहा की सहिष्णुता भारत की पहचान है, लेकिन पिछले साढ़े चार सालों में देश ने सिर्फ गुस्सा देखा है जो सत्तासीन लोगों की मानसिकता है. राहुल ने कहा, हम उस भारत को पसंद नहीं करते जहां पत्रकारों की खुलेआम हत्या होती है , बिना बात के लोगों को मारा जाता है. हम इसे बदलना चाहते हैं, और यही बातें आने वाली लोकसभा चुनाव में हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज भी है.
अपनी बातों में राहुल ने हेल्थकेयर सेक्टर के बारे में भी बातें की और कहा कि देश में हेल्थ सेक्टर में बहुत ऑपर्च्यूनिटी है. राहुल ने कहा अगर देश में भरपूर रोजगार के अवसर होंगे तो देश का युवा बाहर क्यूं जाएगा.
यूएई के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को यहां कई बड़े उद्यमियों से मुलाकात और बातचीत की. कांग्रेस के वैश्विक संपर्क कार्यक्रम के तहत राहुल का ये दौरा है. माना ये जा रहा है कि इसके जरिये कांग्रेस विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है, जिनका भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान होता है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…