राहुल गांधी का वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर, अब रायबरेली से बने रहेंगे सांसद

वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर हो गया है. राहुल अब रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक बैठक करने के बाद यह फैसला लिया था कि राहुल वायनाड की सीट छोड़ेंगे. वायनाड से अब प्रियंका […]

Advertisement
राहुल गांधी का वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर, अब रायबरेली से बने रहेंगे सांसद

Vaibhav Mishra

  • June 18, 2024 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर हो गया है. राहुल अब रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक बैठक करने के बाद यह फैसला लिया था कि राहुल वायनाड की सीट छोड़ेंगे. वायनाड से अब प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की है.

वायनाड छोड़ते वक्त राहुल गांधी ने क्या कहा?

वहीं, वायनाड छोड़ते वक्त राहुल गांधी ने कहा कि मेरा वायनाड और रायबरेली की जनता से भावनात्मक रिश्ता है. मैं पिछले 5 सालों से वायनाड का सांसद था. मैं वायनाड की जनता को उनके प्यार और समर्थन के लिए अपना धन्यवाद देता हूं. अब प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं वहां पर समय-समय पर दौरा किया करूंगा.

मेरा रायबरेली की जनता से भी काफी पुराना रिश्ता है, मुझे बहुत खुशी है कि मुझे उनका (रायबरेली के लोगों का) प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि दोनों में से किसी एक सीट को चुनना मेरे लिए कठिन निर्णय था.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने वायनाड की जगह रायबरेली क्यों चुना? 5 पॉइंट में जानिए

Advertisement