आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी की रैली, खड़गे भी होंगे शामिल

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को पश्चिम बंगाल से होकर बिहार पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर चुप्पी साधे रखी। सोमवार को उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया था। यहां उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बयान दिया। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. से अलग होकर कथित तौर पर धोखा देने के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ मंगलवार को राहुल जरूर बोलेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष होंगे शामिल

अब सब की निगाहें आज पूर्णिया में होने वाले महागठबंधन के कार्यक्रम पर टिकी हैं, जहां विपक्षी दल को ताकत और एकजुटता दिखाने की उम्मीद है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद कम है।

नीतीश के जाने से कांग्रेस को झटका

नीतीश के जाने से कांग्रेस को झटका इसलिए, क्योंकि जिस विपक्षी एकता का नारा कांग्रेस लगा रही थी, वो नारा नीतीश कुमार का ही दिया हुआ था, लेकिन जब इस नारे के साथ जमीन पर उतरने का समय आया तो कांग्रेस उसी खास नेता से हाथ धो बैठी, जो अभी कुछ दिन पहले उन्हीं के साथ बैठकर, सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में बड़ी ही शिद्दत के साथ जुटा हुआ था।

Tags

congresshindi newsIndiaIndia News In Hindiinkhabarlatest india news updatesNational News In HindinewsNews in HindiNitish Kumar
विज्ञापन