Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का सरकार से सवाल, गुजरात में बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं?

राहुल गांधी का सरकार से सवाल, गुजरात में बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं?

  नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुजरात में ड्रग्स के कारोबार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, बीते कुछ महीनों के दौरान गुजरात में बड़े ड्रग्स सिडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसको लेकर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसी बीच कांग्रेस […]

Advertisement
राहुल गांधी का सरकार
  • August 22, 2022 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुजरात में ड्रग्स के कारोबार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, बीते कुछ महीनों के दौरान गुजरात में बड़े ड्रग्स सिडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसको लेकर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं.

प्रधानमंत्री से दो सवाल

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “गुजरात में ‘Ease of doing Drug business’? पीएम मोदी जी, आप मेरे इन सवालों के जवाब दीजिए.” राहुल ने पहला सवाल किया कि, “गुजरात में हजारों करोड़ की ड्रग्स पहुंचाई जा रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये जहर कौन फैला रहा है?. वहीं, दूसरा सवाल राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया कि, “बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बाद भी पोर्ट के मालिक से अब तक कुछ भी पूछताछ क्यों नहीं हुई?”

गुजरात बना ड्रग्स का केंद्र

गौरतलब है कि पिछले दिनों मंबई के नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफास हुआ था. इस छापेमारी में 513 किलो एमडी ड्रग बरामद किया गया था. जब्त किए गए एमडी ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1026 करोड़ की बताई गई है. वहीं इसी साल मंद्रा बंगरगाह पर 500 करोड़ की कीमत की 52 किलो कोकीन बरामद की गई थी.

राहुल गांधी के लिए गुजरात सबसे महत्वपूर्ण राज्य

जाहिर है कि गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है, वो राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. गुजरात में पिछले 27 साल से लगातार बीजेपी की सरकार बनी हुई है. इसके साथ ही राज्य में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के देखते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस गुजरात के मुद्दे उठा रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी के लिए गुजरात सबसे महत्वपूर्ण राज्य है, जिसे वो जीतना चाहते हैं.

नोएडा: श्रीकांत के बाद अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से की बदतमीजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement