फिर बढ़ीं राहुल गांधी की मुश्किलें, अडानी मामले में असम CM करेंगे मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी कि मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं जहां अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी उनके ख़िलाफ मानहानि का मामला दायर करने का ऐलान कर दिया है. सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ अडानी वाले ट्वीट को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करवाने जा रहे हैं.

ट्वीट को लेकर कहा ये

बता दें, पहले ही 4 साल पुराने मोदी सरनेम भाषण के खिलाफ सूरत जिला कोर्ट ने राहुल गांधी पर मानहानि मुकदमे में 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी सांसदी भी जा चुकी है. हालांकि अब उनपर एक के बाद एक मुश्किलों का पहाड़ टूटता दिख रहा है जहां असम सीएम ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज़ करवाने की बात कही है.

#WATCH | Whatever Rahul Gandhi has tweeted is a defamatory tweet, once PM Modi goes back from Assam there will be a defamatory case filed against him after April 14th… I am still waiting for the invitation from Arvind Kejriwal: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/g5UFSpdAsr

— ANI (@ANI) April 9, 2023

पत्रकारों से की बातचीत

 

रविवार (9 अप्रैल) को प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम हिमंता ने कहा, राहुल गांधी ने जो भी ट्वीट किए हैं वह मानहानि के अंदर आते हैं. एक बार प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम करके चले जाएं उसके बाद हम इन सभी ट्वीट का जवाब देंगे. निश्चित ही इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला बनता है.’ हिमंता ने गुवाहाटी में पत्रकारों के सामने ये बात कही है.

सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

अपनी प्रेस वार्ता के दौरान सीएम हिमंता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आज भी केजरीवाल के निमंत्रण का इंतज़ार कर रहा हूं. बता दें, सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों सीएम सरमा पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि असम के लोगों ने हर राजनीतिक दल को मौका दिया है फिर भी कोई बदलाव नहीं आया है. दिल्ली इतनी विकसित हो गई है लेकिन आज भी असम विकसित नहीं हुआ है. जहां सीएम हिमंता ने केवल नफरत की राजनीति की है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

assam cmAssam CM will file defamation caseHimanta Biswa SarmaPolitics hindi newsRahul GandhiRahul Gandhi's problems increased againअडानी मामले में असम CM करेंगे मानहानि का मुकदमाअसम सीएमफिर बढ़ीं राहुल गांधी की मुश्किलेंराहुल गांधीहिमंता
विज्ञापन