नई दिल्ली/मालदा। पश्चिम बंगाल-बिहार की सीमा पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान राहुल गांधी के काफिले पर हमला किया गया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह हमला मालदा में हुआ है और इस दौरान राहुल गांधी के कार का शीशा भी टूट गया है।
राहुल गांधी सुरक्षित
इस घटना में गाड़ी की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया है। लेकिन राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया कि राहुल गांधी निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतर रहे हैं तथा क्षतिग्रस्त खिड़की के शीशे का निरीक्षण कर रहे हैं। ये हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा एंट्री कर रही थी।
इस मामले पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया। ये अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि भीड़ के बीच पीछे से किसी ने पथराव किया हो। पुलिस बल इसको नजरअंदाज कर रहा है। बहुत कुछ हो सकता है, ये एक छोटी सी घटना है लेकिन इस दौरान कुछ हो भी सकता था।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…