Rahul Gandhi: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- संस्थानों पर कब्जा कर हिटलर भी जीता था चुनाव

Rahul Gandhi:

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थानों पर कब्जा कर हिटलर ने भी चुनाव जीत लिया था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा चुनाव कैसे जीता जाता है।

मैं भी चुनाव जीत….

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था। हिटलर कैसे चुनाव जीतता था? उसके पास सारी संस्थान उसके हाथ में थी। उसके पास पूरा ढ़ांचा था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा चुनाव कैसे जीता जाता है।

सब RSS के नियंत्रण में है

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह आरएसएस के नियंत्रण में है।

धमकाने वाला डरता है

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहूंगा। ये बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का मार्च

महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता मार्च में शामिल हुए।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

Modi Governmentnational herald caseRahul Gandhirahul gandhi attack on modirahul gandhi attacks modirahul gandhi attacks modi governmentrahul gandhi attacks modi govtrahul gandhi attacks on pm modirahul gandhi newsrahul gandhi on 4 year of modi goverment
विज्ञापन