Rahul Gandhi: नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सियासी वार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें […]
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सियासी वार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया है। राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।
सिलेंडर ₹1053 का क्यों?
दही-अनाज पर GST क्यों?
सरसों का तेल ₹200 क्यों?महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया।
राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2022
सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज जो दोनों सदनों से 23 सांसदों को निलंबित किया गया है उन्हें इस आदेश को वापस लेना चाहिए। जो लोग महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे हैं उन्हें सस्पेंड कर आवाज बंद करने का काम ठीक नहीं है। इसके लिए हम लड़ेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सांसदों के निलंबन पर कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी दर से आम आदमी चिंतित है। वे इन मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने देते। सबसे पहले उन्होंने चार सांसदों को निलंबित किया। फिर कल 19 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, महंगाई और सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि मोदी सरकार देश की जनता को लूटना बंद करे, इस मोदीलूट और ईडी के दुरुपयोग के विरुद्ध कांग्रेस सदन से सड़क तक संघर्ष जारी रखेगी।