देश-प्रदेश

‘निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही…’, हिंदुत्व पर राहुल गांधी ने किया दिलचस्प पोस्ट

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्यम शिवम सुंदरम हेडिंग के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। हिंदुत्व की विचारधारा और इसमें निहित करुणा, त्याग, प्रेम, दया को रेखांकित करते लेख के एक भाग को भी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर डाला है। बाकी हिंदी और अंग्रेजी में दो-दो पन्ने के लेख का फोटो उन्होंने एक्स पर शेयर किया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि सत्यम् शिवम् सुंदरम्…एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को गरिमा और करुणा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।

हिंदुत्व पर क्या लिखा?

जो तस्वीर उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर डाली है उसमें उन्होंने लिखा है कि एक हिंदू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है। जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है। उन्होंने आगे लिखा कि भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की ऱाह दिख़ाता है। एक हिंदू का आत्म इतना कमज़ोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी क़िस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाए।

जीवन लगातार परिवर्तनशील

उन्होंने लेख में लिखा कि हिंदू जानता है कि संसार की समस्त ज्ञानराशि सामूहिक है और सब लोगों की इच्छाशक्ति व कोशिश से उपजी है। यह केवल उस अकेले की संपत्ति नहीं है। सब कुछ सबका है,‌ वह जानता है कि कुछ भी स्थायी नहीं और संसार रूपी महासागर की इन धाराओं में जीवन लगातार परिवर्तनशील है। उन्होंने आगे लिखा कि ज्ञान के प्रति उत्कट जिज्ञासा की भावना से संचालित हिंदू का अंतःकरण सदैव खुला रहता है। वह विनम्र होता है और इस भवसागर में विचर रहे किसी भी व्यक्ति से सुनने-सीखने को प्रस्तुत।

‘हिंदू सभी रास्तों से प्रेम करता है’

राहुल ने आगे लिखा है कि हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है। वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं। उन्होंने आगे लिखा कि सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है। वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है।
बता दें कि हाल ही में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के कुछ नेताओं ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। इसी बीच राहुल गांधी का ये सत्यम शिवम सुंदरम का पोस्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Arpit Shukla

पत्रकारिता में 2 वर्ष का अनुभव। राजनीति, खेल और साहित्य में रुचि। twitter- @JournoArpit

Recent Posts

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

6 hours ago

भव्य महाकुंभ के मेले में अखाड़ा और पेशवाई का क्या योगदान होता है ?

भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…

7 hours ago

किशोर ने किन्नरों पर लगाया लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…

7 hours ago

मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की बोलती बंद!

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…

7 hours ago

छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकेंगे बात, जल्दी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…

7 hours ago

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…

7 hours ago