Rahul Gandhi Wrestlers Meeting: WFI विवाद के बीच राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाकात

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजरंग पुनिया से मुलाकात की है। राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे और यहां पर उन्होंने बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों से बातचीत की। बता दें कि झज्जर के छारा गांव में वीरेन्द्र अखाड़ा है। इस अखाड़े ने देश को कई पहलवान दिए हैं। छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव भी है। बता दें कि दीपक और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती खेलना शुरू की थी।

इन खिलाड़ियों ने लौटाया अवार्ड

इसके पहले 22 दिसंबर को पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia Returns Padma Award) ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया. उन्होंने पीएम के आवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पुरस्कार रख दिया. बजरंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा. इसके पहले महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इनके साथ ही हाल ही में गूंगा पहलवान कहे जाने वाले वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने भी अपना पद्मश्री वापस लौटाने का फैसला लिया था.

क्या बोले बृजभूषण सिंह?

बृजभूषण सिंह ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि पहले दिन से इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है. इस राजनीति में कांग्रेस और टुकड़े- टुकड़े गैंग शामिल थे. बृजभूषण ने कहा कि मैं कुश्ती के भरोसे इस जगह पर पहुंचा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सिंह और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.

यह बी पढ़ें- ‘नहीं वापस लूंगा पद्मश्री, जब तक…’, WFI की मान्यता खत्म होने पर बोले बजरंग पूनिया

Tags

Breaking Newscongressharyanahindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarRahul GandhiRahul Gandhi Meeting With Wrestlers
विज्ञापन