नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजरंग पुनिया से मुलाकात की है। राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे और यहां पर उन्होंने बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों से बातचीत की। बता दें कि झज्जर के छारा गांव में वीरेन्द्र अखाड़ा है। इस अखाड़े ने देश को कई पहलवान दिए हैं। छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव भी है। बता दें कि दीपक और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती खेलना शुरू की थी।
इसके पहले 22 दिसंबर को पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia Returns Padma Award) ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया. उन्होंने पीएम के आवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पुरस्कार रख दिया. बजरंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा. इसके पहले महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इनके साथ ही हाल ही में गूंगा पहलवान कहे जाने वाले वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने भी अपना पद्मश्री वापस लौटाने का फैसला लिया था.
बृजभूषण सिंह ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि पहले दिन से इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है. इस राजनीति में कांग्रेस और टुकड़े- टुकड़े गैंग शामिल थे. बृजभूषण ने कहा कि मैं कुश्ती के भरोसे इस जगह पर पहुंचा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सिंह और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.
यह बी पढ़ें- ‘नहीं वापस लूंगा पद्मश्री, जब तक…’, WFI की मान्यता खत्म होने पर बोले बजरंग पूनिया
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…