मुंबई/नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. इस पर अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी तो कहीं से भी चुनाव जीत जाएंगे. ओवैसी को पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देनी चाहिए. राउत ने कहा कि राहुल गांधी तो अब देश के सर्वमान्य नेता बन गए हैं.
संजय राउत ने कहा कि ओवैसी साहब राहुल गांधी जी को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी जी को चैलेंज कीजिए कि वे हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ें. राहुल गांधी का तो अब कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव जीत सकते हैं. ओवैसी जी को अब समझना चाहिए कि देश के हालात कैसे हैं. उन्हें मोदी जी को चुनाव लड़ने का चैलेंज करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं आपके नेता को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. उन्होंने कहा कि आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए हम मुकाबला करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं. ओवैसी ने कहा जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई तब यही कांग्रेस थी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…