Bharat Jodo Yatra 2: जल्द ही अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक यात्रा करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली: साल 2021 के सितंबर महीने में राहुल गाँधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने प्रदेश भर में बेजान पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया. एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर राजनीति में कांग्रेस की चर्चा होने लगी है. इस यात्रा की सफलता के बाद प्रदेश स्तर […]

Advertisement
Bharat Jodo Yatra 2: जल्द ही अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक यात्रा करेंगे राहुल गांधी

Riya Kumari

  • February 26, 2023 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साल 2021 के सितंबर महीने में राहुल गाँधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने प्रदेश भर में बेजान पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया. एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर राजनीति में कांग्रेस की चर्चा होने लगी है. इस यात्रा की सफलता के बाद प्रदेश स्तर पर अन्य पार्टियों द्वारा भी कई और यात्राओं की शुरुआत की गई है. अब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के भाग दो को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है.

क्यों होने लगी चर्चा?

दरअसल राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा फेज़ दो की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रा का दूसरा भाग जल्द ही शुरू किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर तक की जाएगी. इस यात्रा का नेतृत्व भी राहुल गाँधी ही करेंगे. इस पूरी चर्चा का कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश का एक बयान है. उन्होंने रविवार (26 फरवरी) को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से शुरू होगा। ये यात्रा गुजरात के पोरबंदर पहुंचकर संपन्न होगी.

कठिन होगी यात्रा

जयराम रमेश ने आगे बताया कि राहुल गांधी की एक और यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. वह आगे राहुल गाँधी की चार हजार किलोमीटर लंबी यात्रा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ‘पूर्वोत्तर से पश्चिम की ये यात्रा, दक्षिण से उत्तर की यात्रा से कुछ अलग होगी.’ आगे उन्होंने संकेत दिया कि इस यात्रा के दौरान संसाधनों को एक से दूसरे स्थान पर लाना और ले जाना थोड़ा कठिन होगा।

राहुल गांधी ने दिए संकेत

इतना ही नहीं इस यात्रा में यात्रियों की संख्या कुछ कम हो सकती है. दरअसल मल्टी मॉडल यात्रा होगी जिसके रास्ते में जंगल और नदियां भी होंगी. उन्होंने आगे इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के चुनावों का भी ज़िक्र किया. ऐसे में यात्रा की शुरुआत जून या नवंबर से पहले होगी. यह फेज़ पहले फेज़ की तुलना में छोटा होने वाला है. जिसमें सभी विषयों को लेकर अगले कुछ हफ़्तों में निर्णय लिया जाएगा और पार्टी इस यात्रा का ऐलान करेगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की तपस्या को आगे बढ़ाने की बात कही थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement