नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी से संबंधित मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के विरूद्ध अदालत में अपील करने के लिए आज सूरत पहुंचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कल रविवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी भाई राहुल गांधी संग सूरत आएंगी। राहुल गांधी ने कल रविवार 2 अप्रैल को अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात तकरीबन डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस बीच राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
दरअसल पिछले महीने सूरत के सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस सजा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी को एक महीने का वक्त दिया है। खबर के मुताबिक, कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार हो गई है। वहीं राहुल गांधी आज सूरत पहुंचने के बाद कोर्ट में याचिका दर्ज करेंगे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। दरअसल इसी मामले में राहुल पर गुजरात के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। जिस मामले पर सुनवाई करते हुए हाल ही में सूरत की एक अदालत ने अपना फैसला सुनाया। राहुल गांधी को इस केस में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुना दी है। नियम के मुताबिक, अगर किसी सांसद या विधायक को 2 साल या इससे ज्यादा की सजा होती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। राहुल गांधी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता जाने का निर्देश जारी कर दिया।
हुगली: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…