नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 52वां जन्मदिवस है। आज ही के दिन 19 जून 1970 को उनका दिल्ली में जन्म हुआ था। कांग्रेस नेता ने हालांकि अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि वो सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेंगे।
बता दें कि इससे पहले राहुल ने अपना 50वां और 51वां जन्मदिन भी नहीं मनाया था। उन्होंने 50वां जन्मदिन कोरोना और 51वां जन्मदिन मिल्खा सिंह की मौत के कारण नहीं मनाने का फैसला किया था।
राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो वे उनका जन्मदिन न मनाएं। उन्होंने कहा है कि मैं देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी तरह का उत्सव न मनाएं। राहुल ने आगे कहा कि देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभई चिंतित है। आज करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की, करोड़ो परिवारों की पीड़ा को साझा करें, उनके साथ खड़े हों।
इससे पहले कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चिट्ठी लिखकर युवाओं से अपील की थी कि वो विरोध-प्रदर्शन के लिए अहिंसक तरीका अपनाएं। उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि अग्निपथ योजना पूरी तरह से दिशाहीन है और ये युवाओं के साथ छलावा हो रहा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…