नई दिल्ली, सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड सांसद राहुल गाँधी ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं. उनकी ये पेशी नेशनल हेराल्ड प्रकरण में होगी. इससे पहले कांग्रेस ने देश भर में अपनी ताकत दिखाने की योजना भी तैयार कर ली है. यानी कल कांग्रेस देश भर में अपना शक्ति […]
नई दिल्ली, सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड सांसद राहुल गाँधी ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं. उनकी ये पेशी नेशनल हेराल्ड प्रकरण में होगी. इससे पहले कांग्रेस ने देश भर में अपनी ताकत दिखाने की योजना भी तैयार कर ली है. यानी कल कांग्रेस देश भर में अपना शक्ति प्रदशन करेगी. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के आदेश दिए थे. उन्हें ईडी के समक्ष 23 जून को पेश होना था.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों को भी इस बीच सोमवार को दिल्ली में रहने के लिए कहा गया है. इसके पीछे रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों की बैठक भी बुलाई गई थी. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने बताया था कि इस दौरान जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पार्टी का कहना है कि ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध और केंद्र सरकार द्वारा ‘विपक्ष की आवाज को चुप कराने’ के लिए किया जा रहा है. जहां सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के “दुरुपयोग” के खिलाफ अब कांग्रेस अपना प्रदर्शन करेगी.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस संबंध में बताया कि, “सभी संसद सदस्य 13 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहेंगे उन्हें दिल्ली में मौजूद रहने के लिए कहा गया है और वे भी राहुल गांधी के साथ ईडी कार्यालय की ओर मार्च भी करेंगे.’ जानकारी के अनुसार इस बैठक को चर्चा के लिए भी बुलाया गया था. ख़बरों की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ, प्रदेश कांग्रेस समितियों द्वारा हर राज्य की राजधानी में भी विरोध प्रदर्शन करने की बात उठाई जा रही थी. इस संबंध में अब राहुल गाँधी को 13 जून को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया गया है. इससे पहले भी उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह उस समय देश से बाहर थे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें