सोशल मीडिया पर 'महंत आदित्यनाथ 2.0' नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते लिखा, "राहुल गांधी 3 लाख रुपये के जूते पहनते हैं।"
नई दिल्ली: गुरुवार को संसद में मचे बवाल के बाद राहुल मुश्किलों से घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी नीली टी-शर्ट पर तो बातें हो ही रही हैं लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स उनके जूतों की चर्चा कर रहे हैं। दरअसल यह चर्चा उनके जूतों की कीमत को लेकर हो रही है। कई यूजर्स ने दावा किया कि राहुल गांधी ने संसद में जो जूते पहनकर गए, उनकी कीमत तीन लाख रुपये है।
सोशल मीडिया पर ‘महंत आदित्यनाथ 2.0’ नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी 3 लाख रुपये के जूते पहनते हैं।” इसी तरह गौरी बंसल नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी के जूतों की कीमत पता है। वे दिनभर अडानी और अंबानी को गाली देते हैं और मोदी जी को पूंजीपतियों का दोस्त बताते हैं। लेकिन क्या उन्हें सोरोस के पैसे से इतने महंगे जूते मिलते हैं?”
Rahul Gandhi wears shoes worth 3 lakh rupees.#GoondaRahulGandhi राहुल गांधी pic.twitter.com/lpgdhNAuTk
— Mahant Adityanath 2.0🦁 (@MahantYogiG) December 19, 2024
राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए @alkumar25000 नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा- “यह तस्वीर बहुत वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के जूते की कीमत तीन लाख रुपये है। आज मुझे पता चला कि इतने महंगे जूते भी मिलते हैं।” हालांकि इनखबर उनके जूते की कीमत की पुष्टि नहीं करता।
राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए। ये दिनभर अडानी अंबानी को भला बुरा कहता है और मोदी जी को पूंजीपतियों का दोस्त बताता है। लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते सोरोस के पैसे से आते हैं क्या ? pic.twitter.com/lkuDMzR3SI
— गौरीश बंसल (@gaurish_1985) December 19, 2024
गौरतलब है कि संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन के अंदर और बाहर काफी हंगामा हुआ। गुरुवार सुबह संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए और उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा सांसदों ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः- पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़; एक-दूसरे पर गिरी महिलाएं, 4 घायल
संभल में गरजा योगी का बुलडोजर, बिजली चोरी के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर की सीढ़ियां तोड़ी