नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 4 अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ होंगी. राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. यह इलाका कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से सटा हुआ है. कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार रात कोझिकोड पहुंच सकते हैं और वह अगले दिन वायनाड जाएंगे. राहुल नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो करेंगे. चांडी के मुताबिक वायनाड से खड़े होने के कारण दक्षिण भारत में चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया है.
हाल ही में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार राहुल से दक्षिण भारत की एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि राहुल गांधी को कर्नाटक, केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. एंटनी ने कहा था कि हमने यह बात राहुल गांधी के सामने रखी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की हामी भर दी.
एंटनी ने कहा कि वायनाड सीट सबसे बेहतर है क्योंकि वह तिराहे पर है और बेहतरीन निर्वाचन क्षेत्र है. यह इलाका केरल में है और तमिलनाडु और कर्नाटक से सटा हुआ है. इस सीट पर राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से तीनों राज्यों के कार्यकर्ताओं की मांग पूरी हो जाएगी. अब तक राहुल गांधी परंपरागत अमेठी से ही चुनाव लड़ते रहे हैं.
2014 लोकसभा चुनावों में उन्होंने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराया था. एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें राहुल के खिलाफ अमेठी से उतारा है. दूसरी सीट पर चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को अमेठी से हार मिलने वाली है, लिहाजा वह दूसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी से लगाव है और उनके अमेठी से कमजोर पड़ने की बात झूठी है. सुरजेवाला के मुताबिक, राहुल गांधी ने कई बार कहा कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है. बीजेपी लोगों को बांट रही है.
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…